13.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghबीजेपी लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सदर प्रखंड क्षेत्र के 7...

बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सदर प्रखंड क्षेत्र के 7 करोड़ 45 लाख़ के विकास योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

सदर प्रखंड क्षेत्र के कुल 10 पंचायतों के करीब 25 गांवों में विकास को मिलेगी गति

विधायक बनकर बेटा/ भाई के रूप में किया सेवा, आशिर्वाद मिला तो हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में सेवा भावना का होगा विस्तार- मनीष जायसवाल

रविवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का रामगढ़ जिले के दौरे पर जाने के क्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित डेमोटांड़ में विधायक मद से बने मॉडल सामूदायिक भवन परिसर में भाजपा सदर पूर्वी और पश्चिमी मंडल के भाजपा कार्यकताओं और स्थानीय समर्थकों ने अभूतपूर्व अभिनंदन किया। लोगों ने गर्मजोशी से भाजपा झंडा के साथ नारे-जयकारे लगाते हुए बुके भेंटकर, फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा करके उनका अनोखे तरीके से भव्य स्वागत किया ।

यहां भाजपा लोकसभा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने एक साथ अपने विधायक मद की राशि करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत के सदर प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत के करीब 25 गांवों के विकास योजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन किया साथ ही 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से सदर अंचल सह प्रखंड के बीडीओ/ सीओ सहित अन्य कर्मचारियों के आवास निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया ।

सदर प्रखंड क्षेत्र के कुल 10 पंचायतों के करीब 25 गांवों में विकास को गति मिलेगी। डेमोटांड़ का मॉडल सामूदायिक भवन के दुसरे तल्ले का भी उद्घाटन हुआ ।

मौके पर सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता रही है और इसी भाव से आगे भी कार्य करूंगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा की आपके बीच जिस प्रकार बेटा/ भाई बनकर हरेक सुख- दुख में सहभागी बना उसी प्रकार अगर आप मौका दें तो पुरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों का सुख- दुःख का साथी बनूंगा ।

मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, दयामणि टोप्पो, दामोदर प्रसाद, जितेंद्र कुमार साहू, मोहन कुमार, संजय कुमार, कलेश्वर साहू, चौधरी प्रसाद साहू, देवनारायण कुमार, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद, रामकुमार साहू, प्रकाश साहू, संतोष कुमार, कैलाश साहू, वीरेंद्र यादव, रामाज्ञा सिंह, सोहर साहू, रामचंद्र साहू, अर्जुन साहू, पप्पू राणा, रवि शंकर ठाकुर, प्रयाग पुरी, परमेश्वर प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, राजदीप साहू, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू प्रजापति, लखपति साव, रामेंद्र कुमार सिंह, नरेश कुमार, महादेव प्रजापति, चिंटू प्रजापति, कन्हैया कुमार, सुरेश साव, विजय साहू, वासुदेव साहू, राजकुमार, बलराम राम, विनोद कुमार, सुजीत कुमार,
संजय टोप्पो, नरेश कुमार,मुकेश कुमार, राजू प्रसाद, मथुरा साहू, भुनेश्वर साहू, राजू राम, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र कुमार, महेंद्र राम, शनिचरा राम, अजीत कुमार, बहादुर कुमार,कृष्णा मेहता, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments