गुमला – गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना क्षेत्र की एक नाबालिक वर्ग 8 वीं की छात्रा हुईं मानव तस्करी की शिकार , पीड़ित पिता एवं परिजनों ने आहतू थाना गुमला में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामद की गुहार लगाई हैं, उक्त आवेदन में बताया गया है की मेरी नाबालिक पुत्री सह वर्ग आठवी की छात्रा , गत गुरुवार को लगभग 1:00 बजे दिन में अपनी फुआ ( पिता की बहन ) और अपनी सहेलियों से बिरसा एग्रो पार्क गुमला जाने का बहाना बनाकर अपने घर से निकली थी , पर वह बिरसा एग्रो पार्क गुमला नहीं गई, पिता द्वारा फोन करने पर वह फोन नहीं उठाई, पर उसके पिता द्वारा दूसरे मोबाइल से फोन करने पर , वह फोन उठाई तो उक्त मोबाइल में ट्रेन चलने की आवाज आ रही थी और वह बोली की मैं भरनो एवं अन्य क्षेत्रों की 6 – 7 ( छः सात )लड़कियों के साथ मैं गोवा घूमने जा रही हूं , उक्त मोबाइल को ट्रेस करने पर लोकेश मध्य प्रदेश रायपुर बता रहा था, उक्त ट्रेन का रिजर्वेशन गुमला से ही कराया गया हैं, पीड़ित के पिता ने बताया की मुझे लगता हैं की मेरी नाबालिक पुत्री मानव तस्करी का शिकार हो गई है , और उन्होंने मेरी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर , आधुनिक दुनियां , अधिक पैसे की नौकरी आदि का प्रलोभन और आश्वासन देकर अपने साथ ले गये हैं, पीड़ित पिता ने आहतू थाना प्रभारी गुमला से उक्त मानव तस्करों के चंगुल से अपनी नाबालिग पुत्री को छुड़ाकर सकुशल वरामदगी करने की गुहार लगाई हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया