21.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जेपीएससी की परीक्षा

जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जेपीएससी की परीक्षा

गुमला : जेपीएससी द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई गई। इसके अलावा परीक्षा केंद्र से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई थी। सभी परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिले के 14 परीक्षा केंद्र में कुल 5697 अभ्यर्थी के विरुद्ध 4384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1313 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान परीक्षा केंद्र के आस पास भी सन्नाटा रहा। दो पाली में परीक्षा हुई। शहर के सभी 14 परीक्षा केंद्रों में एक -एक वरीय दंडाधिकारी, दंडाधिकारी,पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकरी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। गश्ती व उड़नदस्ता दल के द्वारा भी नियमित रुप से परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कंट्रोल रुम में भी दंडाधिकारी की प्रतिनुयक्ति की गई थी।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments