24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaवज्रपात से आधा दर्जन मवेशियों की हुई मौत, मुआवजा की मांग

वज्रपात से आधा दर्जन मवेशियों की हुई मौत, मुआवजा की मांग

बे मौसम बरसात , अंधड़ पानी , ओलावृष्टि, और वज्रपात से जिले के लोग हैं परेशान , फिलहाल चैनपुर प्रखंड में आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है , पीड़ित लोग, सरकार जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई हैं,।

गुमला – गुमला जिला में बेमौसम आंधी तूफान वज्रपात , ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को कई तरह के नुकसान झेलना पड़ रहा है किसी के घर की छत्त उड़ गई , तो किसी के घर के ऊपर पेड़ गिर गए , किसी का फसल और साग सब्जी और लहलहाते फसल बर्बाद हो गया , तो किसी के मवेशी की जान माल का नुक़सान हो गया, जिसके कारण गरीब आम नागरिकों और किसान लोग हैरान और परेशान है तीनों से लगातार बे मौसम बरसात और वज्रपात के कारण बुधवार को छीछवानी ग्राम के खड़िया टोली में वीरेंद्र लकड़ा के दो मवेशी और आमोद लकड़ा के दो मवेशी सहित बिंदोरा कासिरा ग्राम मैं भी दो मवेशियों की मौत हुई है जिससे संबंधित एवं पीड़ित लोग , अंततः सरकार , जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों से मुआवजा की मांग की गुहार लगाई हैं , पर सुनवाई कब होगी इसकी कोई गारंटी नहीं हैं ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments