24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghशहीद ए आज़म भगत सिंह एवं अमर शहीद राजगुरु एवं सुखदेव के...

शहीद ए आज़म भगत सिंह एवं अमर शहीद राजगुरु एवं सुखदेव के 94वा शहीद दिवस के अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यूसेट में इन महान देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भगत सिंह के एक प्रेरणादाई चित्र पर यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने माल्यार्पण किया। यूसेट के प्राध्यापक डॉ सुमित कुमार, डॉ खेमलाल महतो, डॉ अमित कुमार सिंह के अलावे कुछ शिक्षकेत्तर साथी भी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि 1931 में लाहौर के केंद्रीय कारा में इन तीनों देशभक्तों को आज ही के दिन फांसी दी गई थी। इनकी फांसी से भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में जो आक्रोश और उबाल आया अंग्रेज फिर उसे कभी नहीं संभाल पाए। मौके पर डॉ आशीष कुमार साहा ने बताया की वर्तमान पीढ़ी को ऐसे देश भक्तों के बलिदान को याद रखना चाहिए। इससे प्रेरणा मिलती है। इसी उद्देश्य से आज माल्यार्पण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments