31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला थाना क्षेत्र के गांधी नगर के प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा...

गुमला थाना क्षेत्र के गांधी नगर के प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा घर।

किया गया अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में मजदुरी करने गए सुखराम महली उम्र लगभग 41साल का शव आज सुबह गुमला के करमटोली गांधी नगर पहुंचा।जिसका आज अंतिम संस्कार किया गया, बेटा संदीप महली ने कहा कि मेरे गांव के ही एक व्यक्ति प्रदेशिया महली ने फोन कर बताया कि मेरे पिता को पत्थर वा लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दिया गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश सोलन जिला प्रशासन के द्वारा यह कहलवाया जा रहा हैं की मेरे पति की मौत गिरने से हुई है इधर पुरे मामले को लेकर मृत मजदूर सुखराम महली के परिजनों ने इस संबंध में गुमला जिला प्रशासन से उचित कानूनी करवाई करने और  संबंधित आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी करवाई करने तथा मृतक मजदूर के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई गई है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments