25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaचिल्ड्रन एकेडमी स्कूल रन्हे व चपका पंचायत में होली मिलन समारोह का...

चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल रन्हे व चपका पंचायत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

घागरा प्रखंड क्षेत्र के चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल रन्हे और चपका पंचायत में होली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। इस मौके पर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार साहू ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का त्योहार होली एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की आवश्यकता है। साथ ही साहु ने आगे कहा कि गिले शिकवे को भूल कर नए सिरे से रिश्ते का आगाज करना ही होली के त्योहार में सार्थक बनाता है।

विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। वहीं चपका पंचायत में जनप्रतिनिधियों, पंचायत सेवक व संबंधित कर्मियों ने मिलकर होली मिलन समारोह मनाया। इस मौके पर मुख्य रूप से चपका मुखिया अग्नि देवी पूर्व मुखिया झाड़ी उरांव, पंचायत सेवक सहित चिल्ड्रन एकेडमी में प्राचार्य अंसारी सर, मीना देवी, रीना मिंज, प्रेम सर, प्रवीण कुमार, अजीत लकड़ा, निधि, अनूपा, विभा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments