25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअवैध बालू उठाव के विरोध में महिलाओं ने किया उग्र विरोध और...

अवैध बालू उठाव के विरोध में महिलाओं ने किया उग्र विरोध और प्रदर्शन

घाघरा बालाखटंगा कोयल नदी की नीलामी नहीं होने के बावजूद अवैध बालू का उठाव किये जाने का महिलाओं ने सामूहिक रूप से किया उग्रविरोध, मामला घाघरा और सिसई बॉर्डर क्षेत्र का है

गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र स्थित बालाघाट कोयल नदी और सिसई कोयल नदी बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण विवादित स्थल होने के कारण घाघरा की महिलाओं ने सामूहिक रूप से इसका विरोध करते हुयें कहाकि बाला खटंगा कोयल नदी का अबतक नीलामी नहीं हुआ है अतः हम लोग अपने क्षेत्रों से अवैध बालू का उठाव नहीं करने देंगे, रात्रि में हाईवा से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा हैं जो सरासर गलत और आपराधिक मामला है।

बाद में घाघरा के अंचलाधिकारी आशीष मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर अमीन से नापी करवरकर बाला खटंगा कोयल नदी क्षेत्र से अमित बालू उठाओ करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, उसके बावजूद उपस्थित महिलाओं ने सामूहिक रूप से उक्त नापीं से संतुष्ट नहीं होते हुए , उक्त महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक सिसई अंचलाधिकारी और घाघरा अंचलाधिकारी उपस्थिति में नापी नहीं होगी तब तक हम लोग संतुष्ट नहीं है और अपने क्षेत्र में अवैध बालू का उठाओ नहीं करने देंगे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments