23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaलावा नदी से अवैध बालू तस्करी में ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार , ट्रैक्टर...

लावा नदी से अवैध बालू तस्करी में ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार , ट्रैक्टर जब्त ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत अल्बर्ट एक्का जारी थाना पुलिस के एस .आई . राजेंद्र मंडल को एक गुप्त सूचना मिली कि लावा नदी से अवैध बालू की तस्करी की जा रही हैं, उक्त सूचना मिलते ही एस आई राजेंद्र मंडल ने उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए , अपने दल बल के साथ लावा नदी उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर देखा की एक ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड कर ले जाया जा रहा है , उक्त ट्रैक्टर चालक को रूकने के लिए कहा गया , तो वह और तेज गति से ट्रैक्टर भागने लगा और पुलिस को देखकर घबराहट में ट्रैक्टर और तेज कर भागने लगा।

यह देख घटनास्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उक्त ट्रैक्टर चालक को खदेड़कर पकड़ा और कागजात की मांग की गई तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, पूछताछ के क्रम में ट्रैक्टर चालक प्रशांत कुमार ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर उपेंद्र बरवा का है , बाद में उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर और ट्रैक्टर चालक प्रशांत कुमार को गिरफतार कर जारी थाना लाया गया और ट्रैक्टर मालिक उपेंद्र बरवा , ट्रैक्टर चालक प्रशांत कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जूटी जारी पुलिस।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments