झारखंड नवनिर्माण दल घाघरा इकाई के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम के तहत घाघरा के नेताजी मेमोरियल अनाथालय आवासीय विद्यालय में रहने वाले अनाथ बच्चों के संग रविवार को दिन के 2 बजे रंग गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम मनाई गई। होली मनाने के पूर्व विद्यालय के संस्थापक रहे स्वर्गीय प्रेम प्रकाश कुमार के मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली पर्व।
अनाथ बच्चों के संग होली का त्यौहार मना कर हमें इतनी खुशी हो रही है कि हम इस खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकते। इस तरह का जगह में आकर खुशहाल देश और शोषण विहीन समाज निर्माण का हमारा जो संकल्प है निसंदेह और मजबूत होगा। श्री सिंह ने देश व राज्यवासियों को होली की इस अवसर पर शुभकामनाएं भी दिए । इस मौके पर शिवप्रसाद साहू, प्रकाश उरांव, बसंत बड़ाइक, राजीव सिंह, दिव्य प्रकाश समद, बादल सिंह, पुष्पा उरांव, कुसमा मिंज, बिलो भगत के अलावे स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं व काफी संख्या में अनाथ बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया