गुमला – गुमला , नेशनल हाईवे बायपास अरमई मोड़ चौक के समक्ष दो बाइकों की सीधी सीधी जोरदार टक्कर में सात 7 लोग घायल , गुमला पुलिस ने पहूंचाया सदर अस्पताल गुमला , एक मासूम बच्चा रांची रिम्स रेफर, बताया जाता हैं की खोरा भकुआ टोली निवासी सुरेंद्र उरांव, पत्नी कल्पना तिर्की , एक वर्षीय मासूम निराली उरांव ( सिर एवं शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट – रांची रिम्स रेफर )
5 वर्षीय अंकित उरांव, 9 वर्षीय निखिल उरांव एक बाइक में सवार होकर अपने ससुराल पालकोट प्रखंड स्थित करौंदा बेड़ा टंगरा चौक से वापस अपने घर , खोरा भकुआ टोली वापस जा रहें थें , इसी क्रम दुसरा बाइक में सवार तीन युवक जो, बसिया प्रखंड स्थित कुम्हारी निवासी , गुमला में अपने एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर , कुम्हारी ग्राम बसिया निवासी शिव साहू , अभिषेक लाकड़ा और बसिया मोरेंग ग्राम निवासी अंतन कुमार एक बाइक में सवार होकर वापस अपने घर बसिया जा रहें थें , इस क्रम में उन्होंने नेशनल हाईवे स्थित बाईपास मोड़ के समक्ष , सुरेन्द्र उरांव के बाइक को जोरदार टक्कर मारकर दिया और अभिषेक लाकड़ा अपने मोटरसाइकिल लेकर उक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा और तो और उसने अपने दोनों गंभीर रूप से घायल , दोस्तों मोरेंग निवासी अनंत कुमार और कुम्हारी निवासी शिव साहू को , उक्त घटना स्थल पर ही छोड़ कर भागने में सफल रहा , घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने उक्त घटना की सूचना गुमला सदर थाना पुलिस को दी, उक्त सूचना मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , उक्त घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर एस.आई. अरविंद कुमार मिश्रा ने छानबीन शुरू करते हुए , उक्त सभी सातों 7 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया और भर्ती करवाया , डॉक्टर ने 1 वर्षीय मासूम बच्चे निखिल उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया , उक्त मासूम बच्चे निखिल उरांव के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में अंदरुनी और गंभीर चोटे आई हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया