जिला विज्ञान केंद्र में तकनीक, विज्ञान एवं नवाचार का शिक्षा में उपयोग विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यार्थियों को कराया गया जिला विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण
सभी उच्च एवं प्लस टू विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्विज का लिंक जारी किया गया।
कल सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा में प्रौद्योगिकी दिवस के महत्व की जानकारी सहित शिक्षकों एवं छात्रों के संवाद सत्र, पेंटिंग आदि गतिविधि का आयोजन
11 मई को प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर जिले वासियों से गर्व के साथ इसे मनाने की अपील की गई।
गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, के निर्देशानुसार जिला विज्ञान केंद्र गुमला में आज झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के समन्वय में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ एक कार्यशाला की गई । तकनीक, विज्ञान एवं नवाचार का शिक्षा में उपयोग संबंधी इस कार्यशाला के उपरांत उन्हें जिला विज्ञान केंद्र गुमला का भ्रमण कराते हुए रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिंटर और विज्ञान के विभिन्न प्रदर्श आदि की जानकारी भी दी गई।
तकनीक, विज्ञान एवं नवाचार का शिक्षा में उपयोग संबंधी विषय पर डिस्ट्रिक्ट डीएमएफटी फेलो अविनाश गौरव तथा शिक्षा कर भेंट गतिविधि के सहायक नोडल पदाधिकारी दिलदार सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । जिला विज्ञान केंद्र के कॉर्डिनेटर अंकिता विनायक एवं आकांक्षा कुमारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को कुल 35 से अधिक प्रोटोटाइप मॉडल की जानकारी दी गई । बीपीओ ने स्वागत भाषण देते हुए नवाचार को बढ़ावा देने में तकनीकी ज्ञान के महत्व पर जोर देते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि यह दिवस वैज्ञानिक उपलब्धियों – जैसे 1998 के परमाणु परीक्षण – का स्मरणोत्सव है । इस अवसर पर युवा पीढ़ी को रचनात्मक ढंग से सोचने और प्रभावशाली तकनीकी समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया गया ।
तीन दिवसीय गतिविधि अंतर्गत पहले दिन तकनीक, विज्ञान एवं नवाचार का शिक्षा में उपयोग विषय पर कार्यशाला और बच्चों के जिला विज्ञान केंद्र के परिभ्रमण के साथ जिले के सभी विद्यालयों के लिए “टेक क्वेस्ट 2025” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का लिंक शेयर किया गया । गतिविधि के दूसरे दिन कल सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस के महत्व की जानकारी दी जाएगी तथा सभी उच्च एवं प्लस टू विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के साथ इसके महत्व के संबंध में संवाद सत्र के आयोजन के साथ विद्यालय के आईसीटी लैब के कम्प्यूटर तथा शिक्षकों के मोबाइल की सहायता से बच्चे ऑनलाइन क्विज में भाग लेंगे । इसके अतिरिक्त जागरूकता हेतु सभी विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आदि भी आयोजित किए जाएंगे ।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 भारत में नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता की भावना का उत्सव है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 का विशेष महत्व है, क्योंकि यह 11 मई 1998 को किए गए पोखरण परमाणु परीक्षणों (ऑपरेशन शक्ति) की सफलता की वर्षगांठ है, जिसने भारत को एक परमाणु शक्ति राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। वर्ष 1999 से, यह दिन पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस भारत के वैज्ञानिक और तकनीकी इतिहास के एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण की याद दिलाता है। यह दिन उन भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, शोधकर्ताओं और तकनीकी विशेषज्ञों के अथक योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने देश की वैज्ञानिक और रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर दिनांक 11 मई को सभी जिले वासियों को गौरव के साथ राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस मनाते की अपील करते हुए हुए जिला विज्ञान केंद्र में भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया है ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया