24.1 C
Ranchi
Saturday, May 10, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबड़काडीह गांव में डोल पूजा की तैयारी को लेकर बैठक का हुआ...

बड़काडीह गांव में डोल पूजा की तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

घाघरा प्रखंड के बड़काड़ीह गांव में डोल पूजा की तैयारी के सफल कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को दिन के 12 बजे बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी 30 मार्च को दिन के 8 बजे बजे बड़काडीह स्थित राधे कृष्णा मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा मकरा गुड़गुड़ चुवा पहुंच जल उठाकर पुनः राधे कृष्ण मंदिर पहुंचेगा।जिसके बाद पूजन पाठ हवन का कार्यक्रम होगा।इसके साथ ही देर शाम भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा।वही आगामी 31 मार्च को इस उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। वही चपका पंचायत के पूर्व मुखिया झरी उरांव ने कहा की डोल पूजा कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक है। पूर्वजों द्वारा कई वर्षों से यह डोल पूजा का आयोजन करते आ रहे है। मौके पर सुरेंद्र साहू,दशरथ बैठा,सर्वेश राम,केवल सिंह,कृष्णा पहान,बिरसाई उरांव,देव मुंडा विजय कुमार नायर,नंदलाल साहू ,उत्तम बैठा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments