सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली, हजारीबाग की वार्षिक परीक्षा 2023- 2024 का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ ।कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मौके पर बतौर मुख्य विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह,प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव रंजन एवं कक्षाचार्य बंधु- भगिनी ने कक्षा अरुण से नवम एवं एकादश कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले भैया- बहनों को प्रगति पत्र एवं पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित कियाl कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने भैया’ बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा आप सभी लक्ष्य को निर्धारित करके पढ़ाई करेंl सतत प्रयास , लगन एवं परिश्रम के साथ आप लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत रूप से लगे रहेl आप जीवन के हर क्षेत्र में सफल होंगेl कक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले भैया- बहनों के नाम है :-कक्षा अरुण में अनुष्का रानी 97.2% ,उदय में आदित्य कुमार 97.8% प्रभात में निधि कुमारी 100% प्रथम में आराध्या मिश्रा 99.57% , द्वितीय में वेदंतु राज 97.37 % ,तृतीय में अंकित कुमार 97.22 % चतुर्थ में दृष्टि प्रियाल 92.88% पंचम में शुभ कुमार 90%, षष्ठ में आकांक्षा कुमारी 97.55% सप्तम में प्रत्यक्ष सिन्हा 96.11% अष्टम में प्रिंस कुमार 94.77% नवम में श्रेया शर्मा 90.2%, एकादश विज्ञान में आदित्य आर्यन 84.4% एवं एकादश वाणिज्य में अनु कुमारी 70.20% । उपर्युक्त सभी प्रथम स्थान लाने वाले भैया- बहनों एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गयाl गौरतलब है कि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव श्रीमान फणीन्द्रनाथ एवं कोषाध्यक्ष श्रीमान अखिलेश कुमार ने इस अवसर पर भैया -बहनों को बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित की हैl
मौके पर भैया- बहनों के माता-पिता भी उपस्थित थे । कार्यक्रम में परीक्षा प्रमुख रामेश्वर गोस्वामी, आचार्य राजीव रंजन, भैया- बहन, अभिभावक गण एवं आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे।
News – Vijay Chaudhary.