21.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghबरही के 08 पंचायतों के 22 गांवों में एनडीए सांसद उम्मीदवार मनीष...

बरही के 08 पंचायतों के 22 गांवों में एनडीए सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने किया तुफानी दौरा, जनसंपर्क कर कमल फूल छाप में वोट देने का किया अपील

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल लगातार टिकट कंफर्म होने के बाद करीब एक महीने से ऊपर से क्षेत्र में तुफानी जनसंपर्क अभियान चला रहें हैं। इसी क्रम में सोमवार को हजारीबाग लोस के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र के बरही प्रखण्ड क्षेत्र अंर्तगत बरही प्रखण्ड क्षेत्र के 08 पंचायतों के 22 गांवों में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा और अपने पक्ष में लोकसभा चुनाव की तिथि आगामी 20 मई को कमल छाप निशान पर वोट देने का अपील किया। सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बरही प्रखण्ड क्षेत्र के खोड़ाआहर पंचायत स्थित चार माइल से सुबह शुरू किया और समापन देर शाम बेंदगी पंचायत के ग्राम पोडैया में जनसंवाद के साथ किया। सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का सभी गांवों में जगह- जगह पर लोगों ने पूरे गांव के लोग एकत्र होकर उनका समर्थक जताकर भव्य स्वागत और सम्मान किया। मनीष जायसवाल के क्षेत्र दौरे के क्रम में दिनभर उनके पक्ष में हवा देखी गई। लोगों ने गाजे- बाजे के साथ उनका आत्मीय अभिनंदन किया ।

इस दौरान क्षेत्र के गोरियाकरमा के गोरिया ग्राम निवासी भाजपा नेता संजय सिन्हा की स्वर्गीय मां और गोरिया ग्राम निवासी स्व.नारायण भुइयां के श्रद्धांजली सभा में शामिल हुआ और श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया ।

इन गांवों में चलाया जनसंपर्क, मतदान को लेकर किया जनसंवाद

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र के खोड़ाआहर पंचायत स्थित चार माइल, रालो लठिया, देवचंदा, गोरियाकरमा पंचायत के गोरिया करमा, निचितपुर, केदारूत पंचायत के खेरोन, कटियोन, केदारुत, करसो पंचायत के ग्राम करसो, डूमरडीह, हरला, बरही पश्चिमी पंचायत स्थित बरहीडीह, पंचमाधव पंचायत के ग्राम जरहिया, पंचमाधव, कोलांगा, पंचमाधव बसरिया, माधोपुर, कारीमाटी, पड़ीरमा, रसोइया धमना पंचायत के ग्राम लश्करी, पुरहारा, धमना, बेंदगी पंचायत ग्राम बेंदगी और पोडैया गांव का तुफानी दौरा कर जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाया ।

बरही के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सहित कई लोगों ने कांग्रेस छोड़कर थामा भाजपा का दामन

बरही विधानसभा क्षेत्र के तुफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल और बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में खोड़ाआहर पंचायत के देवचंदा मोड़ पर बरही प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि देवनंदन यादव और यहां के स्थानीय समाजसेवी परमेश्वर यादव ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा। साथ ही केदारुत पंचायत स्थित ग्राम कटीयोन में जनसंपर्क अभियान के दौरान यहां केदारुत पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होने वाले इन तीनों प्रमुख लोगों को सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल और बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव सहित अन्य भाजपा नेताओं ने फूल माला और भाजपा पट्टा पहनाकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया ।

मोदी की गारंटी को बरकरार रखने के लिए बीजेपी को वोट करें- मनीष जायसवाल

चुनावी दौरे के क्रम में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के 62 साल और भाजपा के 15 साल के शासनकाल के फर्क को बताते हुए कांग्रेस के छल और भाजपा के जनहित के प्रति किए गए कार्यों को गिनाते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक किया। सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने लोगों से कहा कि मोदी जो कहते हैं वह करते हैं और मोदी की इसी गारंटी को बरकरार रखने के लिए फिर एक बार भाजपा को वोट दें और तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं ।

जनसेवा और विकास के प्रतीक हैं मनीष जायसवाल, कमल छाप पर वोट देकर उन्हें बनाएं सांसद, क्षेत्र के लिए करेंगे कमाल- मनोज यादव

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में मैदान में उतरे बरही विधानसभा क्षेत्र ks पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने लोगों से कहा की एक ओर जहां मोदी सरकार देश की उन्नति और विकास के लिए तत्पर है और जनहित में कई योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ लाभुकों को मिल रहा है वहीं हमारे सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल जनसेवा और विकास के प्रतीक हैं। जिस प्रकार करीब 10 वर्षों तक उन्होंने सदर विधानसभा को अपने अथक मेहनत से सींचा हैं उसी प्रकार आप आशीर्वाद देकर इन्हें सांसद बनाए ताकि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए भी वे कमाल कर सकें ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

मौके पर विशेषरूप से पूर्व विधायक सह बरही विधानसभा के संयोजक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग जिले के जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिप सदस्य प्रतिनिधि गणेश यादव, सह- संयोजक अर्जुन साव,भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा बरही मण्डल अध्यक्ष अमित साहू, जिला परिषद प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, खोडाआहर मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव ,उप मुखिया रोहित यादव ,भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी, घनश्याम यादव, रितेश गुप्ता, मुकेश कुमार, अरविन्द कुमार, महेश यादव, आकाश जायसवाल, दिनेश यादव, मनोज यादव, रामप्रवेश यादव ,प्रकाश यादव, युवा अधिवक्ता इंद्र कुमार पंडित, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments