25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला बाईपास तर्री जंगल स्थित सड़क में बैरिंग टूटने से पिकअप वाहन...

गुमला बाईपास तर्री जंगल स्थित सड़क में बैरिंग टूटने से पिकअप वाहन पल्टा चालक गंभीर रूप से हुआ घायल , गुमला सदर अस्पताल में भर्ती

गुमला – गुमला बाइपास रोड , स्थित तिर्री जंगल के समक्ष पिकअप वाहन पल्टने के कारण छत्तीसगढ़ जशपुर जिला अंतर्गत दुलदुल ग्राम निवासी पिकअप वाहन चालक 28 वर्षीय कालेश्वर राम गंभीर रूप से घायल हो गया , चालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ जयपुर दुलदुल ग्राम से तरबूज लोडकर बोकारो गया हुआ था, और बोकारो में तरबूज उतार कर वह वापस अपने घर छत्तीसगढ़ जसपुर स्थित दुलदुला ग्राम वापस जा रहा था , इसी क्रम में गुमला बायपास रोड स्थित तर्री जंगल के समक्ष पिकअप वाहन का बैरिंग टूट गया और पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और पिकअप वाहन का चालक पिकअप गाड़ी के अंदर ही फंस गया , तब घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी को उठाकर पिकअप वाहन के चालक कालेश्वर राम को पिकअप वाहन से निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा हैं।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments