23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaदो कलयुगी पुत्रों ने अपने ही जन्मदाता पिता को डंडे लाठी से...

दो कलयुगी पुत्रों ने अपने ही जन्मदाता पिता को डंडे लाठी से पीट पीटकर गंभीर रूप से किया घायल, सदर अस्पताल गुमला में भर्ती‌

गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना स्थित कोठा टोली निवासी एक वृद्ध महिला को दो कलयुगी पुत्र अर्जुन महतो और भी महत्व नेअपनी ही जन्मदाता तेतर महतो और सबसे छोटा भाई शिव महतो को बीते रात लाठी डंडे से पीट पीटकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया , आनन-फानन में परिजनों ने दोनों गंभीर घायलों को गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा हैं, देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान , कितना बदल गया इंसान, घरेलू मामला होने के कारण अबतक गुमला सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments