गुमला – आसन्न लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 के लियें आज गुमला उपायुक्त सह आसन्न लोहरदगा लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के कार्यालय कच्छ में चार विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, पहला नामांकन पत्र महेंद्र उरांव सीपीआई पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल किये, दूसरा नामांकन पत्र , मनी मुंडा , भागीदार पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तीसरा नामांकन पत्र स्टेफन किण्डो, स्वतंत्र पार्टी (निर्दलीय) और चौथा नामांकन पत्र – बिहारी भगत, पीपल’एस पार्टी ऑफ़ इंडिया ( डेमोक्रेटिक) ने चौथ नामांकन पत्र दाखिल किया ।
विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों में अपने-अपने विभिन्न स्थानों से एक जुलूस के शक्ल में अपने अपने पार्टी समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित निश्चित स्थान तक पहुंचे और उपयुक्त गुमला सह निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के कार्यालय कक्ष में पहुंचकर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये ।
News – गनपत लाल चौरसिया