32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridih29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय से तो, 2 मई को अन्नपूर्णा...

29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय से तो, 2 मई को अन्नपूर्णा देवी पर्चे दाखिल करेंगी, सीएम समेत कई बडे नेता होंगे शामिल

गिरिडीह : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 मई होनेवाले कोडरमा लोस एवं गाण्डेय विस उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होनी है। 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन भी शुरू हो जाना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को गांडेय उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान उनके साथ सीएम चंपाई सोरेन और राज्य सरकार के कई मंत्री समेत जेएमएम के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कांग्रेस-राजद के कई नेता शामिल होंगे। जेएमएम के मुताबिक कल्पना सोरेन पर्चा दाखिल करने के बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पपरवाटांड में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की चुनावी सभा होगी। इधर कोडरमा लोकसभा की एनडीए प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी भी 2 मई को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी। जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। नामांकन के बाद एक जनसभा भी प्रस्तावित है।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments