HomeUncategorized'मेरा शहर, मेरी स्वच्छता, मेरा अधिकार'

‘मेरा शहर, मेरी स्वच्छता, मेरा अधिकार’

ग्राम सेवा पर ट्रस्ट गम्हरिया घाघरा के द्वारा गुमला जिला में एक नई पहल की जा रही है मेरा शहर मेरी स्वच्छता मेरा अधिकार आपको बता देना चाहेंगे की 33 वर्षों से निशुल्क सेवा स्वच्छता के प्रति निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं कर्मपाल भगत जी सुबह 3:30 से लेकर स्वच्छता के कार्य में लगते हैं जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है और ऐसे 50 स्वयंसेवक हमारे गुमला जिला को मिले तो गुमला जैसे शहर को स्वच्छ बनाने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा यह ये हैं असली हीरो साथ ही साथ आम नागरिक स्कूली बच्चों को भी ध्यान रखना है कि हम जो बिस्किट चिप्स आदि पैकेट उपयोग करते हैं उसे कूड़ेदान में डालें या फिर कूड़ेदान ना हो तो अपने बैग या पैकेट में डाल कर रखे और सही जगह का उपयोग करें गुमला जैसे शहरी क्षेत्र में गुमला नगर परिषद का जो कर्तव्य होना चाहिए कहीं ना कहीं इसमें उदासीनता दिखाई दे रही है और आम नागरिक से लेकर खास सभी ने अपने विचारों को इस प्रकार स्पष्ट किया है। हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य बनता है कि महेंद्र भगत जैसे आम नागरिक से सीख लेकर स्वच्छता के लिए प्रतिदिन 15 से 20 मिनट अपने शहर और गांव के स्वच्छता के लिए कार्य करना चाहिए यह हमारे द्वारा एक अनूठी पहल होगी और हम स्वच्छ रहेंगे तो देश स्वच्छ रहेगी और सभी लोग स्वस्थ जीवन जिएंगे ‌

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments