17.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में चल रहा है चुनाव का पर्व, इस पर्व में शामिल...

गुमला में चल रहा है चुनाव का पर्व, इस पर्व में शामिल हो रहें है जिले के मतदाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा है जागरूक…..

गुमला : गुमला अंर्तगत 13 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की टीम जागरूकता अभियान में जुटी हुई है, इस बार 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आखरी के 7 दिनों में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को आयोजन करने का निर्देश दिया है । हालांकि जिले में होम वोटिंग एवं पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है पर आखरी के 7 दिनों में प्रति दिन कुछ न कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए मतदाताओं को निस्पक्ष्य चुनाव करने के प्रति जागरूक करने की प्रक्रिया भी जारी है।

जिले में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से शनिवार एवं रविवार को स्वीप गतिविधि के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों का किया गया आयोजन…

👉विशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित हाडूप ग्राम स्थित बूथ संख्या 135 के मतदाताओं ने ली शपथ, वोट बहिष्कार को छोड़ जागरूकता अभियान में जुड़े मतदाता, निकाली जागरूकता रैली…

👉एसएस +2 उच्च विद्यालय के छात्राओं ने स्थानीय भाषा में गीत गाकर किया मतदाताओं को जागरूक..

👉डुमरी प्रखंड में सैंकड़ों की संख्या में मतदाता हुए इकट्ठे, लिया मतदान करने का शपथ..

👉मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत घाघरा प्रखंड के घाघरा टोंकाटोली ग्राम संगठन के सदस्यों ने कैंडिल मार्च एंव शपथ लेते हुए 13 मई 2024 को उपस्थित सभी मतदाता को वोट देने के लिए किया जागरूक…

👉जिले के कार्तिक उरांव कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने 13 मई को की वोट करने की अपील..

👉 जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले मतदाताओं ने भी ली मतदान करने की शपथ, कहा “13 मई को अवश्य करेंगे मतदान”

👉स्वनिर्मित कार्ड देकर दिनांक 13 मई 2024 को मतदाता हेतु जागरूकता अभियान चलाते राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोड़ेदाग, सिसई के वर्ग 9 मे एवं 10 के छात्र-छात्राएं..

👉विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता हेतु स्टिकर्स लगाते हुए जिले में मतदान की तिथि 13May 2024 के संबंध में मतदाताओं को किया गया जागरूक…

👉कामडारा प्रखंड में विद्यार्थियों द्वारा मतदान करने का नाटकीय रूपांतर… “वोट कैसे करें” के संबंध में विद्यार्थियों ने दी पूरी जानकारी..

👉भरनो प्रखण्ड अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सखी मंडल की दीदियों ने नुक्कड़ नाटक कर आम नागरिकों को वोट करने हेतु किया प्रेरित…

👉 जिले में डोर टू डोर सर्वे करते हुए वोटर स्लिप को मतदाताओं को देते हुए उन्हें मतदान करने की अपील भी की जा रही है।

👉 विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में रात्रि चौपाल का भी आयोजन करते हुए मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक ।

👉बसिया प्रखंड अंतर्गत घर घर जाकर सेविकाओं के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के साथ साथ उनके घर के बड़ों से हस्ताक्षर कराया गया, जिसमें लिखित रूप से घर के बड़ों ने यह घोषणा की कि मतदान दिवस के दिन वे एवं उनके घर के सदस्य सभी वोट देने जाएंगे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments