15 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaराज्य निर्वाचन आयोग से आए अवर सचिव ने विशुनपुर, गुमला एवं सिसई...

राज्य निर्वाचन आयोग से आए अवर सचिव ने विशुनपुर, गुमला एवं सिसई प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों अंतर्गत मतदाता पर्ची के वितरण से संबंधित मतदाताओं के घर जाकर किया औचक निरीक्षण

गुमला : 13 मई को जिले में लोकसभा आम चुनाव के निमित मतदान की तिथि निर्धारित है जिसके तहत सभी बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक मतदाताओं के घर चुनाव के कम से कम 05 (पाँच) दिन पूर्व मतदाता सूची का शत प्रतिशत वितरण कराने का निर्देश दिया गया था ।
वितरण के दौरान Annexure-1 में मतदाताओं का विवरण, जिनके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं हैतथा Annexure-2 में पुराना लेमिनेटेड मतदाता फोटो पहचान पत्र वाले मतदाताओं का विवरण भी एकत्रित किया जाना है। उक्त के साथ जिलों को Annexure-3 में मतदाता सूचना पर्ची का दैनिक वितरण प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया जाना है। मतदाता सूचना पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण समुचित रूप से हो, इसके लिए वितरण संबंधी कार्य का अनुश्रवण सेक्टर पदाधिकारियों के सहयोग से करने का निदेश आयोग द्वारा दिया गया है।

अतः वर्णित परिप्रेक्ष्य में बी०एल०ओ० द्वारा किये जा रहे मतदाता सूचना पर्ची के वितरण संबंधी कार्य के गहन समीक्षा एवं अनुश्रवण हेतु आज जिले में राज्य निर्वाचन कार्यालय से आए अवर सचिव संजय प्रशाद श्रीवास्तव ने विशुनपुर, सिसई एवं गुमला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों सहित वहां के मतदाताओं के घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का औचक निरीक्षण किया।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments