गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के झरी पुल के समीप रुड़क हादसे का शिकार हुए आईआरबी जवानों से भरी बस पलटी होने के बाद कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर में एसपी दीपक कुमार शर्मा भी पहुंच गए। सभी इलाज एवं बचाव कार्य में जुट गए। बताया गया कि इंडियन रिजर्व बटालियन के करीब 40 जवानों को गिरिडीह से गढ़वा जा रही यात्री बस झरी पुल के समीप कैसे पलटी, इसकी जांच के लिए एसपी ने निर्देश भी दे दिया है।
बस की रफ्तार तेज होने से असंतुलित होकर पलटी
जानकारी के अनुसार गिरिडीह से सात बस इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों को लेकर चुनाव की ड्यूटी के लिए अलग-अलग जिलों के लिए रवाना हुई थी। हर बस में 40 के करीब जवान बैठे थे। हालांकि बस हादसे के शिकार को लेकर कई तरह की चर्चा है. उसे लेकर कहा जा रहा है कि बस चालक काफी तेज गति से बस चला रहा था। जिसके कारण गिरिडीह से गढ़वा जा रही बस झरी पुल के समीप असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें लोहरदगा का रहनेवाला एक जवान विकास भगत की मौत मौके पर हो गई। दर्जन भर से अधिक जख्मी हो गए। राहत बचाव कार्य में पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ स्थानीय लोग भी जुटे और दर्जन भर घायल से अधिक जवानों को तुंरत बगोदर के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। गंभीर रुप से जख्मी चार जवान मोती लाल बॉस्के, हिंदू मांडी, स्वाधीन हेम्ब्रम और गोपाल कुमार को बेहतर इलाज के लिए धनबाद से दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट किया गया।