लोकसभा चुनाव 2024 के निमित आज मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज में अस्थाई रूप से बने डिस्पैच एवं रिसीविंग रूम के स्थल का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने ईवीएम कमीशनिंग, स्ट्रॉन्ग रूम समेत अन्य कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों और प्रतिनियुक्त कर्मियो को सक्रिय होकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी कोषांगो के वारिया एवं प्रभारी पदाधिकारी भी मौजूद रहें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मटेरियल वितरण हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।।उन्होंने मतदान पदाधिकारियों के लिए आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने की बात कही। इसके आलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने माइक सिस्टम की व्यवस्था करने, शौचालय तथा पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, जिला अपर समाहर्ता, PD ITDA , एसडीओ चैनपुर, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य सबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया