गुमला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के संदर्भ में कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इस क्रम में चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वीप कैलेंडर के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम 7 दिनों में जिला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाएं। जिसमें लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्टेक होल्डरर्स के साथ समन्वय व भागीदारी बढ़ाए जाए।।उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित किया जाए। ताकि आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताया जाए। उपायुक्त ने स्कूल, कॉलेज में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। इसके आलावा प्रवासी श्रमिकों की वापसी पर उनसे भी मुलाकात करने की बात कही, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों के सौंदरीकरण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस दौरान स्वीप कोषांग के जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया