14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघाघरा ब्लॉक परिसर से निकली गई मतदाता जागरूकता रैली, बीड़ीओ ने हरी...

घाघरा ब्लॉक परिसर से निकली गई मतदाता जागरूकता रैली, बीड़ीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

आगामी 13 में को होने वाली लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से घाघरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण से स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बाल विकास परियोजना विभाग और महिला विकास मंडल के संयुक्त तत्वधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वही प्रखंड विकास सह अंचल कार्यालय प्रांगण में रंगोली बनाया गया । इसके बाद जागरूकता रैली का शुभारंभ बीडीओ दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हाथों में तख्ती और बैनर लिए थाना चौक, चांदनी चौक होते हुए पुनः ब्लॉक परिसर पहुंचा।जहा मतदान करने को लेकर शपथ दिलाया गया।और कार्यक्रम का समापन किया गया।वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 13 मई को लोहरदगा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें।

कोई भी मतदाता मतदान करने से ना चुके। आपका एक मत लोकतंत्र को मजबूती देगा। पहले करें मतदान उसके बाद करें जलपान सहित कई अन्य नारे लगाते दिखे। वहीं बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि आगामी 13 मई को समय पर मतदान केंद्र जाकर निर्भीक, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं स्वविवेक से अपना मतदान अवश्य करें , तथा अपने पड़ोसियों को भी अपना मत अधिकार का प्रयोग करने लिए प्रेरित करें ।आपका मत अधिकार चुनाव में बड़ा महत्व रखता है। आपका एक मत देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान देगा। मौके पर उपस्थित लोगों में सीओ आशीष कुमार मंडल, महिला विकास मंडल बीपीएम अभिनंदन कुमार,साबिर खान,अमरेंद्र कुमार,नोरबेता टोप्पो, सावित्री कुजूर,पूनम भगत,संपति देवी, जोर्जमनी देवी,रीना देवी,सहित कई आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments