31.1 C
Ranchi
Monday, September 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaहाथियों का आतंक , ग्रामीणों की जान आफत में , वन विभाग...

हाथियों का आतंक , ग्रामीणों की जान आफत में , वन विभाग सहित संबंधित पदाधिकारी बने हुए हैं मूकदर्शक।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत भरनो थाना स्थित, विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों की जान आफत में , वन विभाग एवं संबंधित विभागों के उच्च पदाधिकारी और कर्मचारी बने हुए हैं मूकदर्शक , ग्रामीणों की जान आफत में , जंगली हाथियों का झुंड भरनो राजकीय उत्क्रमण मध्य विद्यालय सलकाया गांव के स्कूल में विगत देर रात्रि के समय पहूंचकर और स्कूल का दरवाजा तोड़कर , मध्यमा भोजन का रखा खाद्य सामग्री को खाने के बाद पेट नहीं भरने पर हाथियों के झुंड ने अपना गुस्सा का इजहार स्कूल के खिड़की को तोड़फोड़ कर एवं कुछ खाद्य पदार्थो को बर्बाद कर किया , फलस्वरूप ग्रामीणों में भय और आतंक का माहौल व्याप्त हैं, उक्त घटना की जानकारी होने के बावजूद वन विभाग एवं संबंधित विभाग के उच्च पदाधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी व्यक्ति उक्त घटनास्थल पर अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं और ना ही ग्रामीणों के बचाव के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए , फलस्वरुप उक्त क्षेत्र के ग्रामीण में वन विभाग , संबंधित विभाग , एनजीओ और अपने जनप्रतिनिधियों से काफी आक्रोशित है ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments