13.8 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaचुनाव कार्यों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध RP. ACT 1951...

चुनाव कार्यों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध RP. ACT 1951 सहित सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

12-लोहरदगा (ST) संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत लोकसभा आम चुनाव-2024 के निमित्त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय पुग्णु, गुमला में दिनांक-01.05.2024 से 07.05 2024 तक विधानसभावार एवं पार्टीवार निर्धारित था। परन्तु निर्धारित प्रशिक्षण में कई मतदान कर्मी अपने प्रशिक्षण सत्र से अनुपस्थित पाये गये जो उनकी लोकसभा चुनाव के कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है। अतः इनके विरुद्ध RP. ACT 1951 तथा भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

अनुपस्थित कर्मियों की सूची-

बुधदेव पहान, (एसडीईओ कार्यालय, गुमला)

हिरन असुर (बीईईओ कार्यालय, डुमरी)

अनुप बघेरा, (सी.ओ. कार्यालय, डुमरी)

बिरसाई असुर (आईटीडए कार्यालय, गुमला)

इसहाक खेस, (बीईइओ कार्यालय, चैनपुर)

भैयाराम लोहरा (बीईइओ कार्यालय, चैनपुर)

जीवन ठिठयो (आईटीडीए कार्यालय, गुमला)

बिजय सोरेंग ( बीईइओ कार्यालय, गुमला)

राजधानी उरांव ( बीईइओ कार्यालय, बिशुनपुर)

धरमू कुजूर ( बीईइओ कार्यालय , डुमरी)

बलदेव चीक बड़ाईक (नगर परिषद कार्यालय, गुमला)

युगेश्वर सिंह ( बीइईओ कार्यालय , गुमला)

सुभाष भगत (आईटीडीए कार्यालय, गुमला)

फुलजेंस तिर्की ( बीईईओ कार्यालय, डुमरी)

राधा रानी ( डीईओ कार्यालय गुमला)

लीला कुमारी ( बीईईओu कार्यालय बिशुनपुर)

मंगल उरांव ( बीइइओ कार्यालय सिसई )

अजय कुमार ( सी.ओ कार्यालय सिसई)

सोबरन साहू ( बीडीओ ऑफिस गुमला)

महावीर उरांव ( एसडीइओ कार्यालय गुमला)

गोविंद उरांव ( सीओ कार्यालय सिसई)

बुद्धू उरांव ( बीडीओ कार्यालय भरनो)

ननकु सुरीन ( बीइइओ कार्यालय कामडारा)

शिवधनी भगत ( बीइइओ कार्यालय विशुनपुर)

रघुनाथ भगत ( बीइइओ कार्यालय घाघरा)

रामकेश्वर खेरवार( बीइइओ कार्यालय, विशुनपुर)

रामू असुर ( बीइइओ कार्यालय, बिशुनपुर)

जागेश्वर उरांव ( बीइइओ कार्यालय, सिसई)

अर्पित सुरीन ( एसडीओ कार्यालय, गुमला)

सत्येन्द्र असुर ( आईटीडीए कार्यालय ,गुमला)

फिलिप मिंज ( बीओआई कार्यालय, रायडीह)

रामकृष्ण साहू ( सीओ कार्यालय, पालकोट)

सुनील संजय बाड़ा ( बीईईओ कार्यालय चैनपुर)

गदाधर सिंह ( बीईईओ कार्यालय, पालकोट)

जयकिशोर भगत ( सीएचसी कार्यालय ,भरनो)

बुधराम उरांव ( बीईईओ, कार्यालय गुमला)

कमल किशोर महतो ( बीएन जलन कॉलेज )

राजकुमार पुरन ( डीईओ कार्यालय गुमला)

बहुरन गोप ( बीइइओ कार्यालय, गुमला)

प्रभाकर असुर (आईटीडीए कार्यालय, गुमला)

डॉ. मो. शाहिद ( डीआरडीए कार्यालय, गुमला)

सुनील भगत ( डीईओ कार्यालय गुमला)

अजीत कुमार कुजूर, ( बीइइओ कार्यालय, डुमरी)

लक्ष्मण उरांव ( बीइइओ कार्यालय, चैनपुर)

कार्लुस लकड़ा ( बीडीओ कार्यालय पालकोट)

रकीब अंसारी ( एसडीआईओ, गुमला)

रामलाल उरांव ( बीइइओ कार्यालय चैनपुर)

मरियानुस असुर ( साॅइल कंजर्वेशन ऑफिस)

राजेंद्र सिंह ( बीईईओ कार्यालय ,चैनपुर)

जोरोम मरियानुस खलखो ( एसबीआई कार्यालय गुमला)

आले हसन ( सीएचसी कार्यालय रायडीह)

सुनीता उरांव

फलजेंसिया बिलुंग

सुखलाल खेरवार ( बीडीओ, पेशरार)

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments