12.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaप्रजातंत्र से नाता है हम कोडरमा के मतदाता हैं

प्रजातंत्र से नाता है हम कोडरमा के मतदाता हैं

20 मई को 80 फ़ीसदी पार तक मतदान के लिए आधीआबादी ने ली शपथ

झुमरी तिलैया की गौशाला रोड में मतदान के लिए शपथ लेती प्रेरणा शाखा एवं गुरुकृपा शांति भवन की महिलाएं

झुमरी तिलैया: 80 फ़ीसदी पार तक मतदान के लिए प्रेरणा शाखा एवं गुरुकृपा शांति भवन की पदाधिकारी एवं सदस्यों ने 20 मई को मतदान करने की शपथ ली। इस बार लोकसभा के चुनाव में सभी लोगों को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जागरूक करने की भी बात कही। “पहले मतदान फिर जलपान” नारों के साथ महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। मौके पर प्रेरणा शाखा की मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि कोडरमा क्षेत्र आधी आबादी के लिए बेहतर प्लेटफार्म प्राप्त हुआ है। इस चुनाव के सफल आयोजन में उपायुक्त मेधा भारद्वाज, स्वीप कार्यक्रम की अधिकारी शिप्रा सिंहा, एसडीओ रिया सिंह सहित कई महिलाएं अधिकारी मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में दिन-रात लगी है, ऐसे में महिला सामाजिक संगठनों को भी प्रशासिनक अधिकारीयो के साथ कदम से कदम मिलाकर वोट के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूक करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि एक वोट की कीमत अनमोल है ऐसे में कोडरमा वासियों को 20 मई को मतदान के लिए बुथ तक पहुंच कर मतदान करने की आवश्यकता है। शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि संविधान में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मतदान का अधिकार दिया है और शहरी इलाके के मतदाता भी मतदान के प्रति जागरूक होकर घर से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करें ताकि मतदान का प्रतिशत, शत‌ – प्रतिशत हो सके। गुरु कृपा शांति भवन की सुनीली अटघरा एवं दीपा गुप्ता ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए 20 मई को मतदान करने की बात कही। मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया एवं शपथ ली की 20 मई को महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में परिवार, शुभचिंतकों और आसपास के पड़ोसियों के साथ मतदान करेंगे। इस अवसर पर प्रजातंत्र से नाता है , कोडरमा के हम मतदाता है—- कर्तव्य से कोई न रूठे किसी का भी वोट नहीं छूटे—- सबका यह अरमान है करना सबको मतदान है— आओ मिलकर अलग जगाए, शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा ले हम अपने कर्तव्यों को निभाएं—– सबने मतदान को जैसे नारे को भी बुलंद किया गया। मौके पर प्रेरणा शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सहसचिव मिनी हिसारिया, मीना हिसारिया, प्रगति चौधरी, निशा संघई, अनु संघई, खुशबू केडिया, प्रिया अग्रवाल, श्वेता गुटगुटिया, सुमन सर्राफ, पिंकी खेतान , गुरु कृपा शांति भवन की सदस्य कविता आर्य ,सविता भारद्वाज, प्रेमलता देवी, श्वेता कपसीमे, सारिका अग्रवाल, मुन्नी देवी, संध्या सेठ,संध्यासेठ,सीमा आर्य,सुनीता भगत,श्वेता कपसीमे,रेखा एकघरा प्रेमलता भदानी,बबीता भदानी,प्रतिमा बरनवाल,सारिका कापसीमे,बबीता एकघरा आदि उपस्थित थे।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments