23.1 C
Ranchi
Saturday, May 10, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबसिया-एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, बसिया में शनिवार को बाल संसद का गठन...

बसिया-एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, बसिया में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। चयन मतदान बिधि से सम्पन्न हुआ।

जिसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सभी छात्रों ने बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उम्मीदवार को चुनने के लिए विद्यालय के 254 छात्रों ने मतदान किया।मतदान पूर्ण होने पर मत पेटियों को खोलकर मतों की गिनती की गई।इस चुनाव में 103 मतों के साथ कक्षा 10 के छात्र नवल उराँव ने प्रधानमंत्री तथा 59 मतों से कक्षा 9 के छात्र निखिल मुंडा ने उपप्रधानमंत्री का चुनाव जीता।प्रधानमंत्री पद के लिए कुँवरधन कुजूर,उमेश मुंडा,अभिषेक उराँव, जेम्स पीटर उराँव, राहुल उराँव, हरि मुंडा,नवल उराँव तथा सुधीर खेरवार चुनावी मैदान में थे।वहीं निखिल मुंडा, शिवम बड़ाईक,शिवम महली,सूर्या उराँव, शिवम उराँव, गुंजन उराँव, धीरज मुंडा तथा रोहित उराँव उप प्रधानमंत्री के प्रत्याशी थे। इस चुनाव को सम्पन्न कराने में शिक्षक सूरज कुमार प्रसाद,शिव उराँव, अमरदीप बक्सराय,धनंजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार,आर्यन शाह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments