14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआसमानी बिजली की चपेट में आने से पालकोट रोड स्थित पावर ग्रिड...

आसमानी बिजली की चपेट में आने से पालकोट रोड स्थित पावर ग्रिड में कार्यरत कर्मी हुआ गंभीर रूप से घायल

गुमला – पालकोट रोड स्थित पावर ग्रिड में कार्यरत सिसई बस्ती निवासी 28 वर्षीय रंजीत साहू आसमानी बिजली की चपेट में आ गया। घटना के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके पूरे शरीर में आसमानी बिजली और करंट से जख्म हो गया। घटना शनिवार करीब 2:30 बजे की है।तत्काल सहयोगियों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक दिन के करीब ढाई बजे जोरदार बारिश हो रही थी वहीं बिजली भी चमक रही थी। तभी आसमानी बिजली एसीडीबी पैनल में गिरी। इसके बाद मशीन जल गया।

रंजीत अपने मोबाइल से मशीन का फोटो खींच रहा था तभी दूसरी बार आसमानी बिजली मशीन में गिरा। इसके बाद रंजीत को अपनी चपेट में ले लिया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके साथ मौजूद कर्मी रोहित सिंह और अन्य को भी हल्का झटका लगा। इसके बाद तत्काल एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया भारी बारिश के बीच घायल कर्मी को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वही रंजीत ग्रिड कैंपस में ही रहता है और मेंटेनेंस का कार्य देखता है। घटना के वक्त रंजीत, रोहित सिंह, भोला पासवान, समरेंद्र कुमार ड्यूटी पर थे। इस समय शिफ्ट भी चेंज हुआ था। लेकिन बारिश के कारण वे लोग वहीं रुक गए। जबकि सुमन कुमार, सुभाष बेदिया शिफ्ट चेंज होने के बाद तुरंत पहुंचे थे।

घटना में रंजीत के चेहरा हाथ पैर सहित शरीर के कई हिस्से में गंभीर जख्म हो गया। उसका शरीर बुरी तरह से जल गया है सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत सदर अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं होने और इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बेहतर इलाज हेतु परिजन उसे रात के करीब 9:00 बजे रांची ले गए।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments