23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमतदान करने मतदान केंद्र आ रहे हैं पति-पत्नी का सड़क हादसा में...

मतदान करने मतदान केंद्र आ रहे हैं पति-पत्नी का सड़क हादसा में हुआ मौत

बिशुनपुर :थाना क्षेत्र के कसमार स्थित दामकोम मोड़ के पास बाइक व पिकअप के सीधे भिड़त में निरासी हरैया निवासी नागदेव उराव 45 वर्ष पत्नी सतमीला देवी 35 वर्षीय की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के भाई सुखदेव उरांव ने बताया कि मेरे भैया और भाभी सोमवार सुबह मतदान करने के लिए मोटरसाइकिल से बनालात आए हुए थे। तभी मतदान केंद्र में बताया गया कि बिना आईडी प्रूफ के आप मतदान नहीं नही कर सकते हैं। जिसके उपरांत पहचान पत्र लाने उक्त दोनों बाइक में अपने गांव हरैया गए थे।

जहां से पुनः मतदान केंद्र बनालात आ रहे थे तभी दामकोम मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक सवारी पिकअप से सीधे भिड़ंत हो गई। राहगीरों के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया जहां चिकित्सा कौन है उक्त दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर बिशुनपुर पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर गुमला भेज दिया।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments