गिरिडीह : जय प्रकाश वर्मा जिंदाबाद…व बाल्टी छाप जिंदाबाद…नारा लगाते हुए गांडेय प्रखंड अंतर्गत कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी प्रो. जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में सोमवार को बाल्टी छाप पर वोट मांगने गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ। गांडेय प्रखंड के बंधाबाद, महेशमुंडा, कुसुमभा, कोरिडीह, चपरा, दासडीह, अंबाडीह, फूलची इत्यादि गांव पहुंच कर जनसंपर्क करते हुए बाल्टी छाप पर वोट मांगा। उपस्थित जनता जनार्दन ने प्रो. जय प्रकाश वर्मा जिंदाबाद का नारा लगाया। गौतम कुमार ने कहा कि पूरी लोकसभा में बदलाव का असर दिख रहा और जनता का उम्मीद जयप्रकाश वर्मा पर उम्मीद जगा है। इसलिए इस बार 8 नं. बाल्टी छाप पर मतदान कर भारी मतों से विजय बनाएं। कोडरमा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कोडरमा लोकसभा के प्रखण्ड धनवार ग्राम पंचायत गिरिडीह के बरवाडीह गांव में निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में वोट करने के लिए जन संपर्क अभियान चलाया.
जेपी वर्मा को कुशवाहा भाइयों का अपार जन समर्थन मिला
प्रो. वर्मा को गिरिडीह बरवाडीह में कुशवाहा भाइयों का अपार जन समर्थन मिला। यहां सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य रूप से कोडरमा लोकसभा के प्रत्याशी गांडेय निवर्तमान विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा और तीसरी प्रखंड के ग्राम जलगोड़ा के पंचायत मांसाडीह जयनगर प्रखंड के कर्माटांड़ गांव में बुजुर्गों एवं चाचा एवं चाची से जयप्रकाश वर्मा के लिए वोट मांगने की अपील की. इसके अलावा मकतपुर, नंदोडीह गांव में ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क किया. फिर बदडीहा केंदुआ पंचायत के ग्राम केंदुआ में जनसंपर्क एवं अन्य जनप्रतिनिधि और अन्य लोग उपस्थित रहे. इसमें मुझे भी शामिल होने का मौका मिला और सभी पंचायत और ग्रामीण युवाओं, माता-बहनों, किसान-मजदूर सभी लोग उपस्थित रहे. सैकड़ों की संख्या में संख्या में, जिसमें कोडरमा लोकसभा के देवतुल्य मतदाताओं ने और ग्रामीण उपस्थित हुए. सब लोगों की एक ही आस जयप्रकाश जयप्रकाश हम सबों ने ठानी है. प्रो. जयप्रकाश वर्मा को इस बार कोडरमा लोकसभा से रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया गया.