16.6 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडिह जिला के बिरनी प्रखंड के पेशम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...

गिरिडिह जिला के बिरनी प्रखंड के पेशम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में उनके एक झलक पाने के लिए गिरिडीह और कोडरमा जन सेलाब उमड़ पड़ा इस दौरान लोगों ने जन जोती से उनका स्वागत किया

बताया जा रहा है कि मोके पर भाशन के कर्म में पीएम मोदी की नजर एक बच्चे पर गया जो आज के तशविर लिए खड़ा था। तशविर पर नजर जाते ही उन्होंने तुरन्त बच्चे से कहा कि बेटा अब बैठ जाव थक जावोगे आप ने जो तशविर बना कर लाया है उस पर मेरी नजर चली गई है।

मैं वह तशविर ले लुंगा। उन्होंने तुरन्त एसपी जी की टीम को आदेश दिया कि उसकी बनाई पेंटिंग को ले लिजिएगा। इसके दौरान पिएम ने बच्चे से कहा कि आप अपना नाम और पता उस तशविर के पीछे जरुर लिखना । बेटा।

News – Naresh Sharma.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments