गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो थाना स्थित जेठ पाडहा जतरा ट्रस्ट समिति भड़गाव में सोमवार को जेठ पडहा जतरा का अयोजन किया गया. जिसमे सभी पांच पडहा नौ पडहा बारह पडहा के खोड़ा दल अपने मंदर नगाड़ा के साथ अपना नृत्य का प्रदर्शन किए. कार्यक्रम में वक्ताओं ने आदिवासी समाज के रीति रिवाज परंपरा को जीवित रखने की बात कही।. कहां इस प्रकार के आयोजन से आदिवासी समाज में मेल मिलाप व एक दूसरे की बातों का आदान-प्रदान होता है. हमें समाज को संगठित रखने की आवश्यकता है.जेठ पडहा जतरा ट्रस्ट समिति भड़गाव के अध्यक्ष सोमा उरांव टाना भगत सचिव सतेंद्र उरांव कोषाध्यक्ष गंगा उरांव गांव के पहान,पुजार, भंडारी, महतो , तथा अन्य ग्रामीण शामिल हुए.
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया