17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिले के शत प्रतिशत पी0भी0टी0जी समुदाय को राज्य एवं केन्द्र सरकार की...

जिले के शत प्रतिशत पी0भी0टी0जी समुदाय को राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से किया जाना है अच्छादित,उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक,संबंधित अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश

गुमला : जिले के पी0भी0टी0जी समुदाय के विकास को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा कार्य किए जा रहें हैं। शत प्रतिशत पी0भी0टी0जी समुदाय के लोगों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसे लेकर आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पी0भी0टी0जी समुदाय के लोगों तक पहुंचाने हेतु विभागवार समय अंतराल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया गया। जिसमें मुख्यतः विभिन्न विभागों अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने हेतु समय दिया गया वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित योजनाओं को करने को कहा गया। इसके अलावा सभी विभागों को उनके वर्तमान उपलब्धि को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिले के कोई भी पी0भी0टी0जी समुदाय के लोग सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे उसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पी0भी0टी0जी समुदाय के लोगों को जल-जीवन मिशन, जन-धन, के0सी0सी, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवास, उज्जवाला योजना, विश्कर्मा योजना, किसान सम्मान निधि, वन्दना योजना, अटल पेंशन/जीवन ज्योति योजना, बिजली आदि जैसे मुख्य योजनाओं का लाभ देना है।

मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सामाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम JSLPS जिला उद्योग समन्वयक , हेल्थ फेलो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments