अग्निशामक गाड़ी आई पर रास्ता नहीं होने के कारण वापस चली गई ।
विशाल इमली पेड़ गिरकर ,दो घरों को किया ध्वस्त।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना स्थित सकरौली उरांव टोला ग्राम , के मासूम छोटे छोटे हाईटेक बच्चों ने ,भूल और अनजाने में एक बड़े घटना को दे दिया अंजाम , बताया जाता हैं की , तीन – चार क्लास के बच्चों के एक झुण्ड ने अपने गांव के एक विशाल इमली पेड़ में मशाल जलाकर , उक्त इमली पेड़ से मधु का छत्ता निकालकर , मनभर मधु खाया और जल्दी बाजी में उक्त आग के मशाल को उक्त विशाल इमली पेड़ में ही छोड़ दिये, फलस्वरूप उक्त मशाल का आग धीरे-धीरे इमली पेड़ में पकड़ता चला गया,
और कुछ घंटों बाद गांव के ग्रामीणों ने देखा की , उक्त विशाल इमली पेड़ में आग लग गई है और उक्त आग फैलने लगा हैं , यह देख सभी गांव के ग्रामीण एक जूट होकर , उक्त घटना की सूचना सिसई थाना पुलिस को दी गई , उक्त सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , अग्निशामन सेवा विभाग को को सूचना दी गई और जब अग्निशामन सेवा गाड़ी गांव में पहुंची पर घटनास्थल तक उक्त अग्निशमन सेवा गाड़ी के जाने के लिए सड़क नहीं रहने के कारण और अग्निशमन सेवा गाड़ी, वापस चला गया,
बाद में उक्त विशाल इमली पेड़ में लगे आग को बुझाया नहीं जा सका , फलस्वरूप उक्त विशाल इमली पेड़ का आग विकराल रूप धारण करता चला गया और फिर उक्त विशाल इमली पेड़ जलकर उक्त गांव के मंगरी देवी के घर में गिर गया , फलस्वरूप उसका घर ध्वस्त हो गया और धर्मा उरांव के घर को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया है , पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से मुआवजे की मांग की है ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया