डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर किया हैं।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना स्थित कसमार ग्राम स्थित बोरांग जंगल में अपने ग्रामवासियों के साथ तेंदूपत्ता संग्राह करने के क्रम में कसमार ग्राम निवासी एक वृद्ध महिला बिलासो देवी को एक खूंखार बाघ ने एकाएक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, उसके सिर और चेहरे को गंभीर रूप से नोच डाला हैं, बिलासो देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर, अन्य तेंदूपत्ता संग्राहकों ने उक्त घटना को देखकर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने लाठी, टांगी आदि हथियार लेकर जोरदार आवाज लगाते हुए , उक्त खूंखार बाघ को दौड़ाया ,तब उक्त बाध वह घटनास्थल से जंगल के तरफ भागा ,
बाद में उक्त खबर 108 एंबुलेंस को दी गई, और आनन-फानन में उक्त वृद्ध महिला बिलासो देवी को इलाज के लिये,बिशुनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया , जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद, उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये, रांची रिम्स रेफर कर दिया गया हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया