जिमानामा के तहत किसानों के बीच वितरित किया जाएगा उक्त पशुधन
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत भरनो थाना प्रभारी अरविंद कुमार को एक गुप्त सूचना मिली की भरनो थाना स्थित बूढ़ापाट और लाल टोली के एक निर्जन खेत में 34 गोवंशीय पशुओं को लाकर रखा गया है और रात्रि के समय ट्रक आदि में लोड कर रांची ले जाया जाएगा , उक्त गुप्त सूचना मिलते ही अपने बरीय पदाधिकारी ( जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय को दी गई और उनके दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एक छापामारी दल का गठन करते हुए , उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर गुप्त सूचना की सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के आदेश पर , भरनो थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ उक्त गुप्त सूचना स्थान पर छापा मारा गया
जहां पुलिस को देखते ही सभी गोवंशीय पशु तस्कर भागने में सफल रहे, बाद में उक्त सभी 34 गोवंशीय पशुओं को जब्त कर, उक्त सभी गोवंशीय पशुओं को खेदकर हांकते हुए भरनो थाना लाया गया , जहां पशु डॉक्टर से सभी पशुओं की जांच कर , ग्रामीणों और किसानों के बीच जिमानाम के तहत वितरित कर दिया जाएगा।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया