गुमला -गुमला जिला अंतर्गत स्थित रायडीह प्रखंड के सुरसांग क्षेत्र अंतर्गत रमजा के इंद डांड में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केंद्र के द्वारा सदान लोक कलाकारों के बीच सदान लोक परंपरा के तहत डांडिया नृत्य, डमकच नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय लोक कला प्रमुख बीरबल सिंह अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केंद्र सरगुजा के देवनंदन सिंह खेदु नायक गणेश सिंह अशोक सिंह विश्वनाथ सोरेन उपस्थित रहे। लोक कलाकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीरबल सिंह ने कहा आज हमारे आदिवासी भाई एवं बहनों के अंदर भी कला प्रतिभा छुपा हुआ है कला को निखारने की आवश्यकता है
बनवासी कल्याण केंद्र के द्वारा शहरी क्षेत्र से दूर सुदरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में आदिकाल से निवास कर रहे आदिवासियों के लोक कला परंपरा सभ्यता संस्कृति व रीति रिवाज को संरक्षित संवर्धन तथा जीवित रखने का कार्य कर रही है। पिछले वर्ष 14 और 15 मई को जनजाति लोक कला मंच के बैनर तले गुमला के करौंदी रथ बगीचा में लोक कला संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया था , जिसमें कई राज्य के लोक कला मंडली ने हिस्सा लिया था उन कला मंडली को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय लोक कला मंच दिल्ली के द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
आज के कार्यक्रम में मौजूद मंडली प्रमुखों को अंग वस्त्र व 10-10 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भीम सिंह शैलेंद्र सिंह पुष्पा देवी रोहित उराव सुशील देवी सहित क्षेत्र से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे