गुमला – गुमला जिला के पालकोट प्रखंड के ग्रामवासियों ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जयश्री ललिता बाखला और पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर अंसारी को आवेदन देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 13 मई 2024 को खूंटी लोकसभा चुनाव क्षेत्र के दक्षिणी भाग पंचायत पालकोट के कंदर्प उच्च विद्यालय बूथ सेंटर में एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को बीईएलओ सैयदा प्रवीण द्वारा अपने घर में आश्रय देकर आधार कार्ड बनवाया गया और वोट दिलवाया गया।
ग्रामीणों ने प्रशासन को आवेदन देकर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आवेदन देने वालों में अजीत कुमार गुप्ता, रोशन कुमार केसरी, हेमंत कुमार राम, शंकर बैठा, रविंद कुमार, गौतम कुमार सिंह, सुजीत कुमार गुप्ता, अंकित केसरी, संतोष नायक, विजय कुमार गुप्ता और अनित कुमार साहू शामिल हैं।
ग्रामीणों के इस आरोप ने प्रशासन के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
न्यूज़ सोर्स – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.