गुमला : आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अगुवाई में जिले के सभी पदाधिकारी और कर्मी समाहरणालय स्थित सभागार में एकत्रित हुए। इस मौके पर उन्होंने धूम्रपान और अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने का संकल्प लिया।
सभी ने शपथ ली :
“विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर मैं यह शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करूंगा/करूंगी और अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करूंगा/करूंगी।”
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पदाधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों से दूर रहें। साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों को भी धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बचने की सलाह दें।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से न केवल विभिन्न शारीरिक समस्याएं होती हैं, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ भी हो सकती हैं। अतः सभी जिलेवासी न स्वयं तंबाकू का सेवन करें और न ही किसी और को करने दें।
शपथ ग्रहण समारोह में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.