25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह व गांडेय चुनाव के मद्देनजर मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक...

गिरिडीह व गांडेय चुनाव के मद्देनजर मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ डीसी ने की बैठक

● मतगणना परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित

गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के निमित्त मतगणना की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इसमें प्रतिनिधियों को मतगणना के संबंध में चुनाव आयोग की ओर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना संबंधित चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश की जानकारी दी। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 19 कोडरमा के लिए 19 टेबल और 24 राउंड, 20 बरकथा के लिए 21 टेबल तथा 24 राउंड, 28 धनवार के लिए 19 टेबल तथा 24 राउंड, 29 बगोदर के लिए 21 टेबल तथा 23 राउंड, 30 जमुआ के लिए 19 टेबल तथा 23 राउंड, 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 19 टेबल तथा 21 राउंड में मतगणना की जायेगी।

राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी

डीसी ने कहा कि आप सभी संबंधित मतगणना एजेंट का फार्म 18 भरवाकर जमा कर सकते हैं, जिससे उनका पहचान पत्र ससमय बनाया जा सके। अगर किन्ही के पास पहचान पत्र नहीं पाया जाता है, उस स्थिति में उन्हें मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और जिस टेबल के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा, वह पहचान पत्र उसी मतगणना टेबल के लिए मान्य होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी परिस्थिति में नामित मतगणना एजेंट को हटाना है तो फार्म 19 भरकर जमा करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि गणन अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन्सिल, पेपर, पेपर पैड के अलावा अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते हैं। कृषि उत्पान केंद्र, बाजार समिति, विशुनपुर, पचंबा में प्रातः 08 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में किसी भी अभ्यर्थी, अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments