29.1 C
Ranchi
Thursday, October 3, 2024
Advertisement
HomeNationalजेल में बंद आलमगीर का विभाग छीना जाएगा...! सीएम चंपाई लेेंंगे विभाग...

जेल में बंद आलमगीर का विभाग छीना जाएगा…! सीएम चंपाई लेेंंगे विभाग का जिम्मा

रांची : सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम का विभाग को छीना जा सकता है। खबर है कि बहुत जल्द सीएम चंपाई सोरेन आलमगीर आलम का विभाग अपने जिम्मे ले लेंगे. आलमगीर आलम के जिम्मे ग्रामीण विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग है। सीएम द्वारा यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए। बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाला मामले ने ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 13 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 30 मई को जेल भेज दिया गया था। उन्हें 12 मई को समन देकर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि कांग्रेस की ओर से जब यह पूछा गया था कि आलमगीर आलम स्वयं विभाग छोड़ेंगे या उन्हें हटाया जाएगा. इसपर कहा गया कि उनके विवेक पर छोड़ा गया है.

 कांग्रेस ने मंत्री के विवेक पर छोड़ा था

बीते 6 मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ 32 करोड़ से अधिक की रकम की बरामदगी हुई थी। जबकि इस पूरे मामले में हुई छापेमारी में ईडी ने 37 करोड़ से अधिक की रकम बरामद की थी। इसके बाद 8 मई को ईडी की टीम सचिवालय पहुंची। संजीव लाल के दफ्तर को सर्च किया। यहां से ईडी को करीब 2 लाख रुपए नगद सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद से ही मंत्री आलमगीर आलम ईडी के रडार पर चल रहे थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments