महज 12 हजार की सहयोग राशि के लिए कई दफ्तर पहुंची, नहीं हुआ कोई काम।
जानकारी मिलते ही 1 घंटे के अंदर में करण जायसवाल ने कर दिया मदद।
पलक कुमारी ताइक्वांडो खेलने के लिए लखनऊ जाना चाहती थी।
दादा जी और पिताजी की राह पर चल कर, इसी दृष्टिकोण से कर रहा हूं लोगों की मदद :– करण जायसवाल।
हजारीबाग ।
खेल और खेल के प्रति हर कोई सजकता रखना चाहता है और चाहता है कि अपने जीवन में खेल के प्रति एक नई आयाम पर स्थापित हो जाऊं परंतु घर की स्थिति हर किसी को आगे बढ़ाने के लिए रोक देती है यही दृश्य शुक्रवार को हजारीबाग में देखने को मिला, शहर के कुम्हार टोली की बेटी पलक कुमारी ताइक्वांडो खेल में काफी रुचि रखती है खेल को लेकर लखनऊ जाना चाहती थी परंतु घर की स्थिति इस बात का गवाह नहीं दे रही थी की बेटी हजारीबाग से बाहर जा सके,पलक ने कई दफ्तर में मदद की गुहार लगाई कहीं से कुछ न होने पर, हजारीबाग लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल के सुपुत्र व हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल से संपर्क करने का प्रयास किया संपर्क होते ही पलक कुमारी को 1 घंटे में 12 हजार की सहयोग राशि प्रदान की गई,पलक कुमारी के चेहरे पर एक अलग उत्साह और खुशी देखने को मिली। आपको बता दें कि पलक कुमारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा रह चुकी है 12वीं की पढ़ाई संपन्न करने के बाद खेल के प्रति अपनी काफी रुचि रख रही है।
मौके पर करण जायसवाल ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से सब कुछ हो रहा है साथ उन्होंने कहा कि दादा जी और पिताजी की राह पर चल कर, लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहा हूं पलक जी की इच्छा खेल के प्रति रुचि की है यह सदैव बनी रहे मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
News – Vijay Chaudhary.