आज दिनांक 26.06.2024 को विश्विद्यालय अर्थशास्त्र विभाग में ‘नशा-मुक्ति जागरूकता संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ विभागाध्यक्ष डॉ० एस० एम० क़ैसर तथा सहायक प्राचार्या डॉ० इफ्शा ख़ुर्शीद ने किया। तत्पश्चात विषय परिवेश कराते हुए विभाग के शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प ने युवाओं के बीच नशे की स्थिति, इसके प्रारूप, नुकसान व निदान के बारे में बताया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘नशा’ और ‘नाश’ के बीच केवल मात्राओं के स्थान का अंतर है, अतः नशा की अंतिम दशा नाश है।डॉ० ख़ुर्शीद ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपार संभावनाओं से भरी हुई है, ऐसे में नशे की लत, ड्रग जैसी चीज़ों के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है।
विभागाध्यक्ष डॉ० क़ैसर ने अपने संबोधन में छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी आरती व अदिति ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी रेशु ने किया।
कार्यक्रम में द्वितीय समसत्र के छात्रों सहित शोधार्थी ख़ुशनुमा, आम्सा, पंकज, पल्लवी इत्यादि उपस्थित थे।
NEWS – विजय चौधरी