31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघाघरा में अचानक बज्रपात होने से तीन लोग हुए घायल

घाघरा में अचानक बज्रपात होने से तीन लोग हुए घायल

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक चौक के समीप नेशाद राय के घर में अचानक ही वज्रपात हो जाने से घर के अंदर बैठे बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी लालतू शेख जमाल शेख और पिंटू शेख घायल हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में एडमिट कर लिया गया है। हालांकि तीनों घायल खतरे से बाहर हैं। प्रत्यक्षदर्शी नेशाद राय ने बताया सभी घायल उसके घर में किराए पर रहते हैं और बर्तन बेचने का काम करते हैं।

सभी घर के अंदर बैठकर आराम कर रहे थे। इसी दरमियान अचानक ही जोर से बिजली कड़कने की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए। वज्रपात जिस जगह पर हुआ घर का छत टूटकर अंदर बैठे लोगों को उसका तेज झटका लग गया। जिस तरह से घटना घटी है घर के अंदर आराम करने के बावजूद वज्रपात के चपेट में आ जाना घाघरा के लोगों को चिंता दिलाने जैसा घटना है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments