गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पर्यटन एवं खेल कूद विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
पर्यटन को बढ़ावा देने एवं नए पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लेकर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाई । उन्होंने जिले के अधिसूचित पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने अपर शंख डैम डुमरी, मसरिय डैम घाघरा, वन तालाब जैसे स्थानों में जल क्रीड़ा की शुरुआत करने को लेकर योजनाओं पर चर्चा की उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को उक्त स्थानों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में परिवर्तित करने को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने खेल स्टेडियम एवं अन्य प्रखंडों में अधिसूचित पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित भी समीक्षा कर उक्त स्थानों को विकसित करने हेतु भी डीपीआर तैयार करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।
इस दौरान उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों अंजन धाम, टांगीनाथ धाम, नवरत्न गढ़, गोबर सिल्ली आदि जैसे स्थानों के भी विकास के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, धरातलीय कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने की बात कही।
खेल कूद अंर्तगत उन्होंने अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के जीर्णोद्धार के कार्यों में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने आगामी 15 अगस्त लेकर स्टेडियम के जीर्णोद्धार से संबंधित सभी तैयारियों को अभी से ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत खेल स्टेडियक का भी जीर्णोद्धार करने हेतु डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ शुभम कुमार, संबंधित विभाग के ए.ई. सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहें।
News – गनपत लाल चौरसिया