गुमला : चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत स्थित कुरुमगढ़ थाना की पुलिस ने गुरुवार रात रोघाडीह जंगल के समीप से 48 अवैध गोवंशीय पशुओं को जब्त किया। पुलिस को आता देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी विश्वजीत चेतन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर थाना क्षेत्र से अवैध गोवंशीय पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया। इस दल में थाना प्रभारी विश्वजीत चेतन और एएसआई प्रदीप कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। छापामारी करते हुए रोघाडीह जंगल के समीप से पशुओं को जब्त किया गया और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी चेतन ने कहा कि अवैध गोवंशीय पशु तस्करों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। जब्त किए गए पशुओं को वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर किसानों के बीच जिम्मानामा लिखाकर सौंप दिया जाएगा।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया
Edited by – संजना कुमारी