गुमला: गुमला जिला मुख्यालय स्थित करौंदी बगीचा में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की स्वास्थ्य सहियाओं ने एकदिवसीय धरना दिया। यह धरना मानदेय और स्थायीकरण की मांग को लेकर आयोजित किया गया था।
धरना में गुमला जिले के सभी प्रखंडों से सहिया एकत्रित हुईं। मिशन बदलाव के भूषण भगत ने कहा कि राज्य में करीब 40 से 42 हजार सहिया हैं, जो पिछले 17 सालों से अल्प मानदेय पर काम कर रही हैं। इन्हें आश्वासन तो मिलता है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। सहिया संघ की प्रदेश अध्यक्ष पम्पा मंडल ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद उन्हें उम्मीद जगी थी कि सरकार उनकी सुध लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सैयदा खातून ने बताया कि कोरोना काल में काम करने के बावजूद उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिली। धरने पर बैठी महिलाओं ने न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह और स्थायीकरण की मांग की। राखी देवी और जानकी देवी ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उनका प्रदर्शन उग्र होगा।
धरना प्रदर्शन में मिशन बदलाव की ज्योति ग्लोरिया कुजूर, ज्योति वर्मा, जनक गोप, भीम आर्मी के यदुनंदन नायक, कृष्णा नायक और अन्य सहिया शामिल थीं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया
Edited by – संजना कुमारी